उन्नाव में दलित किशोरी के साथ रेप और हत्या का हुआ खुलासा, पिता ही बना बेटी का हत्यारा

Share

Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ के सरकार में दुबारा से वापसी करने के बाद भी यूपी में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर लगाम लगता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। बता दें ऐसे ही दिल दहलाने वाली खबर यूपी के उन्नाव से सोमवार को सामने आई थी। जहां रविवार रात को एक दलित किशोरी का शव घर से करीब 1 किलोमीटर दूर रेलवे पटरी के किनारे मिला था। जिसका अब पुलिस विभाग ने हत्या का खुलासा कर दिया है। बता दें यूपी के उन्नाव से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना का खुलासा स्वाट टीम ने 48 घंटे के अंदर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: उद्योगपति Harsh Goenka ने ट्विटर पर शेयर किया कुछ ऐसा, जिसे देखकर लोग हुए हैरान

पिता निकला बेटी का हत्यारा

बता दें पुलिस जांच में किशोरी के शरीर पर 8 चोट के निशान के साथ निजी अंग में गहरे जख्म मिले थे। स्वाट टीम के खुलासे में दरिंदगी के बाद हत्या करने वाला कोई और नहीं उस मासूम का पिता निकला है। पुलिस की पूछताछ में पिता ने जुर्म स्वीकार कर लिय है। पूरे घटनाक्रम में पिता के अलावा मां भी शामिल रही। पुलिस ने आरोपी पिता व मां को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने पूरी घटना का खुलासा किया है। उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित परिवार की किशोरी 5 जून की रात अगवा होने की सूचना उसकी मां ने 112 नम्बर पुलिस को दी थी। बताया गया की रात को ही घर की छत से बेटी को अगवा कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: उन्नाव में दलित किशोरी के साथ रेप, परिजनों ने गांव के युवक पर लगाया हत्या का आरोप

सोमवार को लापता किशोरी का शव रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला था।  हालांकि खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। गायब किशोरी के परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटी का शव देखकर चीख पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। किशोरी के चाचा ने गांव के ही युवक पर रेप की आशंका जाहिर करते हुए हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस को बताया कि गांव की एक युवक से महिला का उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था । इस शक के आधार पर उसके मां-पिता ने मिलकर किशोरी कि हत्या कर डाली है।

रिपोर्ट: फिरोज निषाद