चलती ट्रेन में महिला गैंग बेहोश कर करती थी लूटपाट, RPF ने किया गिरफ्तार

Share

उत्तर प्रदेश में दोबारा से बाबा की सरकार आने के बाद भी केई शहरों में वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि बाबा के राज में फिलहाल यातायात के माध्यमों पर भी आरोपीयों ने अपनी निगाहें बना रखी है। बता दें आजकल केंद्र सरकार ने देशभर में चल रही सभी ट्रनों के अंदर सिक्योरिटी बहुत बढ़ा रखी है। जिससे की यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार कि असुविधा का सामना न करना पड़े, लेकिन कुछ लुटेरे वारदात को अंजाम देने के लिए हमेशा ही एक्टिव रहते है। बता दें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से खबर सामने आ रही है। जहां सिटी रेलवे स्टेशन पर पर रेलवे पुलिस फोर्स ने जहरखुरानी गैंग की 4 महिला लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, Omicron के सब वैरिएंट के बाद सरकार ने जारी किया अलर्ट

RPF ने महिला गैंग को किया गिरफ्तार

RPF पुलिस रिपोर्ट के अनुसार यह महिलाएं और इनके साथ अन्य लोग ट्रेन में वाराणसी से छपरा जाने वाले रूट पर लोगों के साथ लूटपाट किया करती थी। हालांकि इनका काम करने का तरीका बिल्कुल ही प्रोफेशनल तरीके से हुआ करता था। RPF थाना इंचार्ज गाजीपुर ने बताया कि कल इन्होंने एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर उनका पूरा सामान लूट लिया था। जिसकी सूचना हमें मिली थी उसके बाद से हम लोग एक्टिव थे आज मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर सिटी के प्लेटफार्म नंबर वन पर इन महिला गिरोह के होने की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के फेमस सिंगर KK पंचतत्व में हुए विलीन, बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि

उसी दौरान घेरा बनाकर RPF के जवानों और महिला पुलिस ने इनको घेर लिया। लेकिन जब पुलिस देखकर यह भागना चाहे तो महिला कांस्टेबलों ने हम लोगों की मदद से इन को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें  इनके पास से नशीली दवाएं पाउडर के रूप में मिली है, और पीली धातु के मंगलसूत्र, कान की लटकन व अन्य सामान भी मिले हैं।

रिपोर्ट: अभिषेक सिंह