Advertisement

बॉलीवुड के फेमस सिंगर KK पंचतत्व में हुए विलीन, बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि

Share
Advertisement

बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर KK का कोलकाता में मंगलवार 31 मई 2022 की देर रात को अचानक निधन हो गया था। बॉलिवुड के फेमस सिंगर के निधन से सभी कोई बहुत ही ज्यादा दुखी है। इसके साथ ही कल रात उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता से मुंबई लेकर आया गया था। जिसके बाद आज सुबह से उनके मुंबई के आवास पर सितारों से लेकर केके के चाहने वाले उन्हें अंतिम विदाई देकर हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। केके को अब पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है। आज सुबह से ही केके की अंतिम विदाई की तैयारी शुरू हो गई थी। इसके साथ ही अंधेरी के वर्सोवा में उनके बेटे द्वारा मुखाग्नि दिया गया। बता दें वर्सोवा में हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया है।

Advertisement

KK का दी गई आखिरी विदाई

बता दें बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर KK (कृष्णकुमार कुन्नाथ) का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। केके का 31 मई को जो कॉन्सर्ट कोलकाता में आयोजित हुआ था, उसे Black Eyed Events House कंपनी द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया था। वो कॉन्सर्ट गुरदास कॉलेज की स्टूडेंट यूनियन के लिए रखा गया था, जिसे तृणमूल कांग्रेस TMC के छात्र परिषद द्वारा मैनेज किया जा रहा है।

इसी कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस के दौरान केके की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद कृष्णकुमार कुन्नाथ का अस्पताल में निधन हो गया था। इसके बाद बॉलीवुड सिंगर केके को कुछ समय पहले पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है। उनके बेटे नकुल अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा कर अपने पिता को मुखाग्नि दी। इसके साथ ही वर्सोवा श्माशान घाट पर मौजूद म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सेलेब्स काफी भावुक भी दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: मुंबई के मुक्तिधाम श्मशान में कल होगा KK का अंतिम संस्कार, बॉलीवुड में शोक की लहर

केके की बेटी तमारा ने लिखा इमोशनल पोस्ट

KK के अचानक चले जाने से हर कोई बेहद ही दुखी है। हालांकि के की वाइफ ज्योति कृष्णा और बच्चों नकुल और तमारा के लिए तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस समय पूरी फैमिली किस मानसिक हालत से गुजर रही होगी इसका अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल है। केके की बेटी तमारा ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर कहा “Love You Forever Dad”.

KK के टॉप गाने

KK के फेमस गानों की बात करें तो उनके सार उनके कुछ फेमस गानों की बात करें तो ‘यारों’, Aashayein, ‘ज़िन्दगी दो पल की’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *