
UP: कश्मीरी पंडितों की हत्या और घाटी में पलायन को लेकर AAP प्रदर्शन कर रही है. शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ Lucknow में AAP कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. केन्द्र सरकार से घाटी में पलायन रोकने की मांग की.
पुलिस और AAP कार्यकर्ताओं में झड़प
बता दे कि, AAP कार्यकर्ताओं ने कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन किया. सूचना पर पुलिस Police मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस के साथ आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party के कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई.
जानकारी के लिए बता दे कि, घाटी में प्रधानमंत्री पैकेज और अनुसूचित जाति जैसी श्रेणियों में करीब 5,900 हिंदू कर्मचारी हैं. इनमें 1,100 ट्रांजिट कैंपों के आवास में, जबकि 4,700 निजी आवासों में रह रहे हैं.
जम्मू पलायन कर रहे कर्मचारी
पाबंदियों के बावजूद निजी आवास और कैंप में रहने वाले 80 फीसदी कर्मचारी कश्मीर छोड़कर जम्मू पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि अनंतनाग, बारामूला, श्रीनगर के कैंप के कई परिवार ऐसे भी हैं जो पुलिस-प्रशासन के पहरे के कारण नहीं निकल पा रहे हैं.
पुलिस अधिकारी कर रहे कैंपों का दौरा
वहीं, घाटी नें पुलिस अधिकारी कैंपों का नियमित दौरा कर रहे हैं, जिससे पंडितों को पलायन से रोका जा सके. कश्मीरी पंडितों का कहना है कि हम डिप्रेशन में हैं. एक कर्मचारी ने कहा, हम यहां 12 साल पहले आए थे, तब खुद को सरकार का ऐंबैस्डर मानते थे, लेकिन हमें स्वीकार नहीं किया गया. हम फिर वापस नहीं लौटना चाहते थे.
केन्द्र सरकार ने भरोसा दिलाकर हमें घाटी बुलाया गया. टारगेट किलिंग Target Killing में अब तक मई महीने में 10 से ज्यादा कर्मचारियों की हत्या हो चुकी है. जिसके बाद घाटी में हिन्दू दहशत के माहौल में रह रहे हैं और मौका मिलते ही पलायन कर रहे हैं.