Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UPSI भर्ती मामला:  कमिश्नरेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 और आरोपी गिरफ्तार

Lucknow: UPSI भर्ती मामले में पुलिस कमिश्नरेट Police Commissionerate को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को 16 और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

पुलिस जानना चाहती है कि इस गिरोह की जड़े कितनी लंबी हैं. जानकारी ये भी मिली है कि इन सभी अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे लिखित परीक्षा दी थी, वो सभी उसमें पास हुए थे. लेकिन अगले पड़ाव पर उनकी पोल खुल गई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

118 आरोपी हुए गिरफ्तार

आपको बता दे कि, इससे पहले गुरुवार को 16 आरपियों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसमें कई महिलाएं शामिल थी. अब शनिवार को लखनऊ पुलिस ने 10 और आरोपियों को धर दबोचा है. जिसमें भी कई महिलाएं शामिल है. यूपी सब इंस्पेक्टर भर्ती में अब तक 118 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

पुलिस पूछताछ में जुटी

मजबूत कानून व्यवस्था का दम भरने वाली यूपी में बीते एक साल से सरकारी भर्ती में कई घोटाले सामने आए हैं. किसी को कानों कान ख़बर भी नहीं लगती. लेकिन इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद कार्रवाई लगातार जारी है.

छत्तीसगढ़ में भी हुई धांधली

इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़ में भी परीक्षा के दौरान एक बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF की आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ. उतई पुलिस ने अपने बदले दूसरे को लिखित और फिजिकल परीक्षा दिलवाने वाले 6 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए 6 आरोपियों में दो दलाल और 4 फर्जी अभ्यर्थी शामिल हैं. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Back to top button