Uttar Pradesh

मेरठ: अवैध निर्माण पर फिर चला बाबा का बुलडोजर, 15 अवैध कॉलोनिया हुई ध्वस्त

मेरठ: मेरठ में लगातार मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है आज भी मेरठ में 4 जोन के अंदर 15 कॉलोनियों को जमींदोज किया गया मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से पहले इन कलौनी के मालिकों को नोटिस दे दिया गया था जिसके बाद आज बड़ी कार्रवाई मेरठ विकास प्राधिकरण (Meerut Bulldozer on illegal construction) की तरफ से की गई । बुलडोजर से कार्रवाई के दौरान एक अवैध निर्माण पर लगे तिरंगे का मान सम्मान रखते हुए प्राधिकरण के जोनल अधिकारी मनोज तिवारी ने अपने कर्मचारी को बुलडोजर पर खड़ा करके तिरंगे को निर्माण पर से मान सम्मान के साथ उतरवाया और उसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू की गई।

अवैध निर्माण पर फिर चला बाबा का बुलडोजर

बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोबारा से प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद ही प्रदेश के तमाम अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए थे किसी भी सूरत में भूमाफिया और अपराधिक किस्म के लोगों को छोड़ा ना जाए। उनकी अवैध संपत्ति और सरकारी संपत्ति पर बनाए गए। अवैध निर्माणों को जमींदोज किया जाए। जिसके बाद से लगातार मेरठ में भी मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से बड़ी कार्रवाई होती नजर आ रही है। क्योंकि इन अवैध कालोनियों की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री से की जा रही थी।

अवैध निर्माणों को जल्द से जल्द कार्यवाही करके किया जाए जमींदोज

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए मेरठ मंडल आयोग सुरेंद्र सिंह को तमाम शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश दिए। जिसके बाद मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह मेरठ विकास प्राधिकरण पहुंचे जहां पर उन्होंने औचक निरीक्षण भी किया था तमाम अधिकारियों को उन्होंने सख्त निर्देश भी दिए की अवैध (Meerut Bulldozer on illegal construction) निर्माणों को जल्द से जल्द कार्यवाही करके जमींदोज किया जाए इसके बाद लगातार अब कार्रवाई होती नजर आ रही है।

मोहम्मदपुर में दो अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही

मेरठ विकास प्राधिकरण के जोन बी प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि कि आज उनके जोन में 15 अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की जा रही है। जो जमीनों पर कब्जा करके बनाई गई है। उन्होंने बताया की कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर में दो अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की गई है तो वही बी जोन के सब जोन मे आज 15 अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही हुई है मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से जल्द ही और कॉलोनियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

Read Also:- Petrol Diesel Prices: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की कटौती

Related Articles

Back to top button