Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Gyanvapi Masjid Survey: वजूखाने से मिला 12.8 फीट व्यास का शिवलिंग, कोर्ट ने सील करने का दिया आदेश

सोमवार को चर्चित वाराणसी Varansi की ज्ञानवापी मस्जिद Gyanvapi Masjid का सर्वे पूरा हो गया. सर्वे पूरा होने के बाद दोनों पक्षों की ओर से बड़े-बड़े दावे किए गए. बताया जा रहा है कि सोमवार को सर्वे के दौरान वजूखाने के सामने 12.8 फीट व्यास का शिलविंग मिला है. यह शिवलिंग नंदी के सामने हैं. जिसके बाद कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दे दिया.

कोर्ट ने जगह को सील करने का दिया आदेश

कोर्ट ने अधिकरियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी तय कर दी. अपने आदेश में वाराणसी कोर्ट ने कहा, ‘जिला अधिकारी DM, पुलिस कमिश्नर Police Commissioner और सीआरपीएफ CRPF कमांडेंट को आदेशित किया जाता है कि जिस स्थान को सील किया गया है, उस स्थान को संरक्षित और सुरक्षित रखने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी उपरोक्त समस्त अधिकारियों की व्यक्तिगत रूप से मानी जाएगी.

वजू पर लगाई पाबंदी

बता दे कि, सोमवार को मस्जिद परिसर का सर्वे पूरा हो गया है. सर्वे के बाद दावों पर तूफान खड़ा हो गया. तीसरे और आखिरी दिन सर्वे का काम पूरा करते ही जैसे ही टीम बाहर आई तो हिंदू पक्ष शिवलिंग मिलने का दावा करने लगे. हिंदू पक्ष के मुताबिक, जैसे ही वजूखाने का पानी निकाला गया, सभी झूम उठे, क्योंकि वहां 12.8 फीट व्यास का शिवलिंग था. इसके अलावा वाराणसी के डीएम कौशल राज ने वजू पर भी पाबंदी लगा दी हैय

12.8 फीट व्यास का मिला शिवलिंग

बताया जा रहा है कि यह शिवलिंग 12 फीट 8 इंच लंबा बड़ा है. यह नंदी के सामने पाया गया है. इसकी गहराई बहुत अधिक है. मामले की रिपोर्ट 17 मई को कोर्ट में पेश की जाएगी. सर्वे के तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच सर्वे टीम ने मस्जिद में प्रवेश किया था. इस दौरान इलाके को भी सील कर दिया था और 2 किमी तक फोर्स को तैनात कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button