Uttar Pradeshराज्य

UP: धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का जारी, अब तक 64,128 लाउडस्पीकर हटाए गए

यूपी UP में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर Loudspeaker हटाने का काम जारी है. प्रदेशभर में अब तक 64,128 अवैध लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. 57,352 लाउडस्पीकरों की आवाज मानक के अनुसार कम की गई है. आपको बता दे कि, यह कार्रवाई हाईकोर्ट High Court के निर्देश पर हुई है.

बरेली में हटाए गए सबसे ज्यादा लाउडस्पीकर

अब तक सबसे ज्यादा लाउडस्पीकर 17,287 बरेली जोन से हटाए गए है. मेरठ 11,769, लखनऊ जोन 10610, गोरखपुर 7649, गोरखपुर  6841, और कानपुर जोन में 1822 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं.

बिना भेदभाव के हो रही कार्रवाई- ADG

लाउडस्पीकर को लेकर प्रदेश के ADG एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार Prashant Kumar का कहना है कि बिना भेदभाव के कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में प्रदेश की जनता भी प्रशासन का साथ दे रही है. पुलिस प्रशासन केवल अवैध लाउडस्पीकर हटा रहा है.

अवैध लाउडस्पीकर हटाए जा रहे- ADG

ADG का कहना है कि जिन लाउडस्पीकरों को जिला प्रशासन से अनुमति लिए बिना लगाया गया है या जहां तय की गई संख्या से ज्यादा लाउडस्पीकर मिले हैं, उन्हें अनधिकृत माना गया है. केवल उन्हीं लाउडस्पीकरों को हटाया जा रहा है.

सभी को धार्मिक प्रथाओं को करने की आजादी- सीएम

लाउडस्पीकर को लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने पिछले सप्ताह कहा था कि लोगों को अपनी आस्था के अनुसार धार्मिक प्रथाओं को करने की स्वतंत्रता है. उन्होंने इस दौरान कहा था कि माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसकी आवाज परिसर से न निकले. लोगों को किसी तरह की समस्या न हो.

महाराष्ट्र में सियासत जारी

वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति जारी है. मनसे चीफ राज ठाकरे के हनुमान चालीसा पढ़ने वाले बयान पर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया तो इसकी भरपाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button