
UP के ललितपुर Lalitpur शहर में एक झकझोर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस घटना को जानकर हर किसी का कलेजा मुंह को आ जाएगा. शहर की रहने वाली 13 साल की नाबालिग बच्चे के साथ गैंगरेप Gangrape हुआ. गैंगरेप पीड़िता ने जब न्याय की गुहार खाकी से लगाई तो न्य़ाय के बदले में फिर गैंगरेप पीड़िता के साथ थाना SHO ने ही रेप कर डाला. इतना ही नहीं, पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे तो SHO ने फिर से रेप कर दिया.
SP के आदेश पर हुआ मुकदमा
बता दे कि, पाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसपी से शिकायत की कि उसकी नाबालिग बेटी को पाली के चार लोग 22 अप्रैल को बहला कर भोपाल ले गए. उसे रेलवे स्टेशन के पास तीन दिन तक छिपाकर रखा और दुष्कर्म किया. 26 अप्रैल को चारों लड़की को वापस लाए और थाना पाली में छोड़ कर भाग गए.
जिसके बाद पुलिस ने लड़की को उसकी मौसी के पास पहुंचा दिया. मौसी ने उसे ककड़ारी गांव भेज दिया, जहां दुराचार करने वाले एक युवक की बहन रहती है. 27 अप्रैल की सुबह किशोरी को थाने बुलाकर बयान दर्ज किया गया. शाम को मौसी उसे इंसपेक्टर के कमरे में ले गई. जहां पर पीड़िता के साथ SHO ने भी दुष्कर्म किया कर दिया. रेप के बाद पुलिस ने उसे फिर मौसी को सौंप दिया.
SHO समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज
बरामदगी या बयान की सूचना माता-पिता को नहीं दी गई. 30 अप्रैल को उसकी बेटी को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया. जहां काउंसलिंग में उसने सारी घटना बताई. महिला की शिकायत पर एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद SHO समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि अभी किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.









