
अलंकृता सिंह
बुधवार को यूपी सरकार UP Govt ने बड़ा फैसला लिया है. महिला IPS अधिकारी अलंकृता सिंह Alankrita Singh को सस्पेंड कर दिया है. बता दे कि यह अधिकारी महीनों से लापता चल रही थीं. बता दे कि IPS अधिकारी 19 अक्टूबर से लगातार छुट्टी पर चल रहीं थी. जिसके बाद यूपी सरकार ने इस अधिकारी को सस्पेंड किया है.
विवादों में चल रही IPS अलंकृति
जानकारी के लिए बता दे कि, लंबे समय से अलंकृति सिंह को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने चुनाव की ड्यूटी में भी हिस्सा नहीं लिया था और फिर बाद में छुट्टी मनाने के लिए लंदन चली गई थीं. अब नियम अनुसार अगर कोई IPS अधिकारी छुट्टी के लिए बाहर जाता है तो इसकी इजाजत लेनी पड़ती है, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं किया गया.
लंदन में छुट्टी बिता रही अलंकृता
महीनों से लापता चल रही अधिकारी अलंकृता ने व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए लंदन में होने की बात बताई गई. ऐसे में सरकार ने उनके इस रवैये से नाराज होकर उन्हें सस्पेंड कर दिया है. इन दिनों यूपी सरकार एक के बाद एक कड़े एक्शन लेती जा रही है. बीते दिनों सरकार ने IAS और PCS अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए भी कहा है. अधिकारियों को यह ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल पर देना होगा.
2008 बेंच की अधिकारी है अलंकृता सिंह
आपको बता दे कि, अलंकृता सिंह साल 2008 बेंच की IPS अधिकारी है. अपनी इस निलंबन अवधि में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ से संबद्ध रहेंगी. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इसको लेकर पत्र भी जारी किया है. अलंकृता जब आईपीएस अधिकारी बनी थीं तब उन्होंने काफी बच्चों को प्रेरित किया था. वह कहती थीं कि उनके पिता ने उन्हें एक ही सीख दी है कि आत्मसम्मान के साथ जीना है और समाज ने जो दिया है, उसको लौटाना है.