RR vs GT IPL 2022: क्या साहा और नीशम खेलेंगे आज का मैच ? जानिए दोनों टीमों की Playing-11

IPL 2022
IPL 2022 का सीजन अब तक राजस्थान रॉयल्स RR और गुजरात टाइंटस GT के लिए अच्छा रहा है. गुजरात अब तक 4 मैचों में से एक मैच हारी है. वहीं, राजस्थान की टीम ने भी 4 में से एक मैच हारा है. ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्यपूर्ण है. यह मैच मुंबई के DY Patil स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा.
इस सीजन में पहली बार राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमन-सामने होगी. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या दोनों टीमें मैच में बदलाव के साथ उतरती है या नहीं. राजस्थान ने पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल को बाहर किया था.
यह भी पढ़े- IPL 2022 MI: मुंबई चार नहीं पांचों खाने हुई चित, लगातार हार का यह रहा बड़ा कारण
जेम्स नीशम खेल सकते हैं मैच
ऐसे में टीम मैनेजमेंट आगे क्या फैसला लेती है यह देखने वाली बात होगी. दूसरी ओर, राजस्थान ने अभी तक जेम्स नीशम James Neesham को नहीं खिलाया है. पिछले मैच में नीशम की एक सलाह ने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया था. इस मैच में जेम्स नीशम को भी राजस्थान खिला सकती है.
मैथ्यू वेड को किया जा सकता है बाहर
वहीं, इस समय गुजरात Gujrat Titans के लिए सबसे कमजोर कड़ी उसकी ओपनिंग जोड़ी है. ओपनिंग में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड के बल्ले से अभी तक रन नहीं निकले हैं. ऐसे में क्या गुजरात टाइटन्स विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को मौका देती है या नहीं इस पर नज़र रहेगी. हालांकि गुजरात के पास रहमानुल्लाह गुरबाज़ भी एक विकेटकीपर हैं, जो अफगानिस्तान के लिए खेलते हैं.
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन…
RR की प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल/देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशाम, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.
GT की प्लेइंग-11: मैथ्यू वेड/ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे