Advertisement

IPL 2022 MI: मुंबई चार नहीं पांचों खाने हुई चित, लगातार हार का यह रहा बड़ा कारण

IPL 2022

IPL 2022

Share
Advertisement

IPL 2022 के इस सीजन में करीब दो दर्जन मैच हो चुके हैं. इन मैचों में मुंबई इंडियंस Mumbai Indians ने अपने पांच खेले है और सभी पांचों मैच हारी है. इस सीजन में अभी मुंबई को पहली जीत की तलाश है. बुधवार को भी खेले गए मैच में पंजाब ने मुंबई को 12 रनों से मात दी है. जिसके बाद मुंबई की चारों ओर आलोचना हो रही है.    

Advertisement

मुंबई की कमजोर कड़ी बनी गेंदबाजी

मुंबई की लगातार पांच हार के बाद टीम चयन और गेंदबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस सीजन में मुंबई कई गलतियों का खामियाजा भुगत रही है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी सबसे कमजोर नजर आ रही है. टीम के पास अनुभवी जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah का साथ देने के लिए कोई नहीं है.

यह भी पढ़े- IPL 2022 Mumbai Indians: मुंबई के दो युवा लड़ाके, तूफान मचाकर जीत रहे सबका दिल

अकेले नजर आ रहे बुमराह

IPL की नीलामी में टीम ने जोफ्रा आर्चर को खरीदा था. जोफ्रा आर्चर अगले सीजन में टीम के साथ जुड़ेंगे. बीते समय में मुंबई की टीम में ऑलराउंडर और बड़े गेंदबाजों की फौज होती थी. जिसमें लसिथ मलिंगा, राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या होते थे. जिसके दम पर मुंबई 5 बार चैंपियन बनी है लेकिन, इस सीजन में अभी तक पहली जीत की तलाश कर रही है.

टीम में नहीं कोई बड़ा नाम

अभी मुंबई ने अपने जितने मैच खेले हैं, उन सभी में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा अनुभव की भारी कमी नजर आती है. बासिल थंपी, जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज मुंबई के लिए गेम चेंजर साबित नहीं हुए हैं, वहीं मुरुगन अश्विन भी अपनी फिरकी से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. भारतीय गेंदबाजों के साथ विदेशी खिलाड़ियों में भी कोई बड़ा नाम टीम में शामिल नहीं है, जिसका असर टीम की गेंदबाजी में देखने को मिले.

अभी तक खेले गए सभी मैचों में मुंबई के गेंदबाजों ने 9 की औसत से ज्यादा रन खर्चे हैं.  बेंगलुरु RCB के खिलाफ 18 ओवरों में 152 रन खर्च किए थे. बल्लेबाजी में सितारों की मौजूदगी के बावजूद गेंदबाजों की कमी मुंबई के लिए काफी भारी पड़ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *