Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

बाहुबली अतीक अहमद के भगोड़े बेटे पर कसा शिकंजा, अब 50 हजार का इनाम

उत्तर प्रदेश में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां सरकार ने बाहुबली अतीक अहमद के पूरे परिवार के अधिकतर लोगों को अपराधी घोषित कर दिया है और उनके ऊपर इनाम भी रखा है। वही अब उनके भगोड़े बेटे अली भी पुलिस के निशाने पर है। प्रयागराज पुलिस ने फरार चल रहे अतिक के छोटे बेटे पर इनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है।
दरअसल अली रंगदारी मांगने के मामले में वांटेड है। अतीक के बड़े बेटे उमर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है। अब अली की तलाश में क्राइम ब्रांच के अलावा एसटीएफ लगा दी गई है। अली के दिल्ली में छिपने की जानकारी मिली थी लेकिन वह पकड़ा नहीं गया।

रंगदारी व मारपीट का मुकदमा दर्ज

अतीक के रिश्तेदार जिशान ने आरोप लगाया था कि अतीक के भगोड़े बेटे अली ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मारा पीटा और फोन पर अतीक से बात कराई। जीशान एक प्रॉपर्टी डीलर है। उसने अली पर से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और जमीन कब्जा करने का आरोप था। जिशान की शिकायत पर करेली पुलिस ने 21 2021 दिसंबर को अतीक के बेटे अली समेत अन्य के खिलाफ रंगदारी व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने छापामारी करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

अली पर इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार की गई

बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर न्यायालय में सरेंडर ना करने और यार चल रहे अली की अभी तक अरेस्टिंग ना होने की वजह से प्रयागराज आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह ने इनाम राशि को बढ़ा दिया है। घटना के बाद अली पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इसको अब बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। आपको बता दें बाहुबली अतीक अहमद के बड़े बेटे मो उमर पर पहले से इनाम घोषित है और तकरीबन कई सालों से फरार चल रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button