Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

CM योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, क्या संसदीय बोर्ड के सदस्य बनेंगे सीएम?

आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे (CM Yogi on Delhi tour) पर हैं। CM Yogi ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी (CM Yogi on Delhi tour) ने राष्ट्रपति को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीएम को भीमराव अंबेडकर की पुस्तक भेंट की। सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। शाम 7:00 से 8:00 बजे तक प्रधानमंत्री से सीएम और दोनों डिप्टी सीएम से मुलाकात होगी। वहीं 8:00 से 9:00 बजे तक अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

क्या संसदीय बोर्ड के सदस्य बनेंगे सीएम?

जानकारी के मुताबिक यूपी के सीएम योगी को भाजपा संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) का सदस्य बनाने की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि सीएम योगी को दिल्ली इसीलिए ही चर्चा के लिए बुलाया गया है। दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ इस पर मंथन होगा। संभव है कि ही जल्द ही पुनर्गठन होने वाले पार्लियामेंट्री बोर्ड में बतौर सदस्य योगी आदित्यनाथ को भी शामिल किया जाएगा।

कितना अहम होता है भाजपा का संसदीय बोर्ड?

BJP संसदीय बोर्ड पार्टी के अंदर बड़ा अहम माना जाता है। संसदीय बोर्ड ही तय करता है कि भाजपा किस राज्य में क्या रणनीति बनाएगी। फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बीएल संतोष भी संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं। कहा जा रहा है कि इस बार 4 नए सदस्यों के रूप में सर्वानंद सोनेवाल, स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव, केशव प्रसाद मौर्य, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ को भी मौका मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button