बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

China Plane Crash: केवल 2 मिनट, 30 हजार फीट की ऊंचाई, ऐसे गिरा विमान, देखिए आखिरी Video

सोमवार को चीन के गुवांग्शी में दोपहर एक बड़ा विमान हादसा Plane Crash in China हो गया. यह विमान 132 यात्रियों को लेकर जा रहा था. चाइना ईस्टर्न पैसेंजर एयरलाइंस का विमान गुवांग्शी की पहाड़ियों में क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि इस प्लेन में 9 क्रू मेम्बर्स के साथ 123 यात्री सवार थे.

हादसे की तस्वीरें आई सामने

बता दे कि, जिस पहाड़ी में विमान क्रैश हुआ है, वहां की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान के क्रैश होते ही पहाड़ों के बीच आग की लपटें उठ गईं. हालांकि इस हादसे में कितने यात्रियों की मौत हो चुकी है और कितने घायल हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसे के बाद रेस्क्यू टीम को तैयार किया जा रहा है. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों और 117 दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया. लेकिन हादसा बीच पहाड़ों में हुआ है इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पर नहीं पहुंच पा रही हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी पैदल ही दुर्घटनाग्रस्त पर जा रहे हैं.

https://twitter.com/ChinaAvReview/status/1505834279275999236?s=20&t=RRmslRFqXbaY1eyA0qhtew

Related Articles

Back to top button