‘The Kashmir Files’ की टीम ने CM योगी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को दी बधाई

द कश्मीर फाइल्स
Share

लखनऊ: द कश्मीर फाइल्स की टीम ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी ने मुलाकात की। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी है फिल्म द कश्मीर फाइल्स। उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है।

CM योगी से ‘The Kashmir Files’ की टीम की मुलाकात

कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम ने लखनऊ में प्रदेश के मुलाकात की। इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी मौजूद रहें।

सीएम ने इस दौरान कहा फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।