Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का’, मतगणना के बीच अखिलेश यादव का बयान

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (UP Election Result) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1501757725721698305?s=20&t=s7hVEm3lm71LLQgYZUraRw

एग्जिट पोल की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि इस बार के विधानसभा चुनाव में (UP Election Result) सपा के वोट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। पोल के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीजेपी और उनके सहयोगी पार्टी 232 सीटों पर जीत हासिल करती हुई नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस को 4 सीटें और बसपा को 17 सीटें मिलने की संभावना है। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी रह सकती है। समाजवादी पार्टी और उनकी सहयोगी पार्टियों को 150 सीटें मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button