Uttar Pradeshराजनीति

‘गोरखपुर में मेरा नामांकन खारिज करा सकते हैं योगी, पोस्टल बैलेट से अपने पक्ष में वोट करा रही BJP’: चंद्रशेखर

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने योगी आदित्यनाथ के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ को चुनावी चुनौती देंगे। लेकिन शुक्रवार को इसी बीच चंद्रशेखर ने कहा कि उनका नामांकन रद्द करा देंगे। उन्होंने कहा, ‘योगीजी! मुझे पता है आप धनबल, बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग कर मेरा आवेदन निरस्त करा कर, चुनाव एकतरफा जीतना चाह रहे हैं। गोरखपुर में आपके द्वारा सताया एक-एक व्यक्ति लोकतांत्रिक जवाब देना चाहता है। जनता के निर्णय का सामना करने की हिम्मत कीजिए। लोकतंत्र की हत्या मत करिएगा’  

चंद्रशेखर ने ट्वीट में आगे कहा कि भाजपा की ओर से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर पोस्टल बैलट अपने पक्ष में डलवाए जा रहे हैं। विपक्षी प्रत्याशियों को कानों-कान खबर नहीं है। यह लोकतंत्र का चीरहरण है, चुनाव आयोग मौन क्यों है?’

बता दें शुक्रवार को ही योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ अमित शाह भी मौजूद थे।

गोरखपुर सदर से तीन पार्टियों ने अब तक उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, जिसमें आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय श्रीवास्तव, बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उतारा गया है।

Related Articles

Back to top button