Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP में कोरोना की खौफनाक रफ्तार, 24 घंटे में 11,159 केस, 17 की मौत

उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि (up Corona update) यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड के 11,159 मामले सामने आए और 10,836 लोग डिस्चार्ज हुए। राज्य में 93,924 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 17 लोगों की मौत हुई।

up Corona update: पिछले 24 घंटे में कोविड के 11,159 मामले

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 6.19% रही है, पिछले कु​छ दिनों से लगातार पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है। उत्तर प्रदेश (up Corona update) वैक्सीन की 25 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाने वाला पहला राज्य बन गया है।

कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलें में भी लगातार बढ़त

वहीं देशभऱ में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलें में भी लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में Corona के 3,06,064 नए मामले आए और 2,43,495 रिकवरी हुईं और 439 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19 सक्रिय मामले: 22,49,335 कुल रिकवरी: 3,68,04,145 कुल मौतें: 4,89,848 कुल वैक्सीनेशन: 1,62,26,07,516। वहीं भारत में कल कोरोना के लिए 14,74,753 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,69,95,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button