बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Corona Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले, 525 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले आए और 2,59,168 रिकवरी हुईं और 525 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19 सक्रिय मामले: 21,87,205 कुल रिकवरी: 3,65,60,650 कुल मौतें: 4,89,409 कुल वैक्सीनेशन: 1,61,92,84,270

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले

आपको बता दें कि देश में आज कल से 4,171 कम मामले आए हैं, कल Corona Virus के 3,37,704 मामले आए थे। पुडुचेरी में #COVID19 के 1,897 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,264 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु हुई हैं। सक्रिय मामले: 15,696

भारत में कल कोविड-19 के लिए 18,75,533 सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल Corona Virus के लिए 18,75,533 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,55,20,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1485098720765308928?s=20

मिज़ोरम में Corona Virus के 1,285 नए मामले सामने आए और कोरोना से 1 लोग की मौत हुई।#COVID19 कुल मामले: 1,59,653 सक्रिय मामले: 9,845 कुल डिस्चार्ज: 1,49,227 कुल मौतें: 581

Related Articles

Back to top button