Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,740 मामले आए सामने, 16 लोगों की मौत

यूपी: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यूपी में कोरोना के मामलों में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे (Uttar Pradesh corona update) में #COVID19 के 16,740 मामले सामने आए और 15,757 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में 96,642 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 16 लोगों की मौत दर्ज़ की गई।

UP में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,740 मामले

वैक्सीन पर अपडेट देते हुए उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,29,87,142 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें से 9,42,33,071 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 74,59,772 को पहली डोज़ लग चुकी है।

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,29,87,142 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगी

आपको बता दें देशभर में जानलेवा कोरोना वायरस (corona virus) का सिलसिला जारी है। जिसके चलते कोविड और ओमिक्रॉन (Omicron variant) के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर भी देखने को मिल रहा है। इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख 37 हजार 704 नए मामले दर्ज किए गए है। जबकि ओमिक्रोन वेरिएंट के 10 हजार 50 मामले सामने आ चुके है।

Related Articles

Back to top button