Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

पूर्व IPS असीम अरुण भाजपा में हुए शामिल, स्वतंत्र देव और अनुराग ठाकुर रहे मौजूद

लखनऊ: पूर्व आईपीएस असीम अरुण (Former IPS Asim Arun) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) मौजूद रहे।

पूर्व IPS असीम अरुण ने थामा BJP का दामन

इस दौरान भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा ईमानदार छवि वाले आईपीएस असीम अरुण जी का हम भाजपा में स्वागत करते हैं। इन्होंने देश से लेकर प्रदेश तक में कई जिम्मेदार पदों पर अपनी सेवाएं दीं और पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ डटे रहे। एक ईमानदार छवि, दलित, वंचित, शोषितों का शोषण न हो इसके लिए संघर्ष करने वाले पूर्व डीजीपी के पुत्र आईपीएस असीम अरुण लोकहित के लिए कार्य करते रहे हैं।

असीम अरुण का स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा में किया स्वागत

वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर ने कहा युवाओं के लिए प्रेरणा और ईमानदार छवि वाले असीम अरुण जी का भाजपा में स्वागत है और आशा है कि वह अपनी नई पारी में भी लोकहित और युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे। सपा ने अपने जो उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें से एक जेल में है और दूसरा बेल पर है। सपा ने फिर से साफ कर दिया है कि वो फिर से प्रदेश को दंगा प्रदेश बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

सपा में वो जाते हैं जो दंगा करते हैं, भाजपा में वो आते हैं जो दंगा रोकते हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

भाजपा में शामिल होने पर पूर्व IPS असीम अरुण बोले मैं पूरी ईमानदारी से आपको बता सकता हूं कि पिछले पांच सालों में पुलिस के लिए बिना किसी दबाव के काम करने का इससे बेहतर अवसर कभी नहीं रहा। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने प्रदेश भर में कानून का एक बेहतर माहौल तैयार किया और पुलिस अधिकारियों को या सभी को पूरी ईमानदारी से काम करने की प्ररेणा दी।

Related Articles

Back to top button