
सेंचुरियन टेस्ट मैच में चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट 94 रनों पर गिर गया है. अफ्रीका जीत से अभी 211 रन पीछे है और 6 विकेट हाथ में है. बता दे कि भारत की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई और अफ्रीका के सामने जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 34 रन विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बनाए.
भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी पारी समेटने की होगी चुनौती
मैच के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने 305 रनों से पहले अफ्रीका पारी को समेटने की होगी. भारत की ओर से चौथे दिन की शुरुआत केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी के साथ की थी, लेकिन बाद में टीम इंडिया की बल्लेबाजी नहीं चल पाई. टीम इंडिया चौथे दिन लंच के बाद दूसरी पारी में 174 रनों पर सिमट गई.
कप्तान डीन एल्गर का संघर्ष जारी
चौथे दिन का खेल तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन यॉर्कर के साथ किया. बुमराह ने केशव महाराज को क्लीन बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है. एल्गर ने अपने टेस्ट करियर की 18वीं हाफ सेंचुरी जड़ दी. एल्गर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.