
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक नाबालिग लड़की को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक बड़ी ही बेरहमी से लड़की को लाठी से मारते हुए नजर आ रहे हैं।
बाद में उस बालों से घसीटकर कर जमीन पर पटक देते हैं और एक व्यक्ति उसकी पीठ पर खड़ा हो जाता है। इतना ही नहीं रूह कंपा देने वाले इस वीडियो में एक शख्स उसके पैर उठा कर तलवों पर लगातार लाठिया मार रहा है।
वीडियो में जुल्म देखती कुछ महिलाएं भी हैं। जो पीट रहे युवकों को रोकने की बजाय उन्हें उकसाती हुई देखी जा सकती हैं। थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक 16 साल की संग्रामपुर निवासी लड़की 15 दिन पहले अपने घर जाते वक्त रास्ता भटक गई थी।
भटककर वो सीताराम सोनी के घर आ पहुंची, जहां पर उसके लड़कों ने लड़की पर चोरी का आरोप लगाया। सीताराम के बेटे सूरज और राहुल सोनी के दोस्तों ने मिलकर कथित तौर से लड़की के साथ बदसलूकी और मारपीट की।
थानाक्षेत्र अमेठी के कस्बा अमेठी में में नाबालिक लड़की को मारने पीटने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी अमेठी अर्पित कपूर ने मामले में जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया, जहां एक नाबालिग लड़की को अमेठी कसबे के रहने वाले सूरज सोनी और शुभम उसको मारते पीड़ते दिखाई दे रहे थे। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पीड़िता से संपर्क किया गया और थाना अमेठी में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। शीघ्र गिरफ्तारी कर करवाई की जाएगी।”
पुलिस ने SC ST एक्ट और पोक्सो और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में एक अभियुक्त राहुल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है।