Uttar Pradeshराजनीति

CM Yogi : यूपी के सीएम का बयान- हम इतिहास रचने के लिए बने, फिर से सत्ता में आएंगे

शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI STATEMENT) मीडिया से रूबरू हुए और बड़ा बयान दिया. सीएम का कहना है कि यूपी में हम इतिहास रच रहे हैं. हम विकास के मुद्दे पर फिर से सत्ता में आएंगे. मीडिया से बातचीत में सीएम ने विपक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हमने विपक्ष को पास कोई मुद्दा नहीं छोड़ा है. विपक्ष के पास अब सिर्फ हताशा है.

विपक्ष पूरी तरह हताश और निराश

शुक्रवार को बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश है, विपक्ष लगातार दूसरी पार्टियों के साथ (UP ALLIANCE) गठबंधन कर रहा है. जनता सबकुछ समझ रही है. बीजेपी ने प्रदेश में एक समान विकास किया है. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया. (BJP) बीजेपी सरकार ने हर अपराधी को उसकी असली जगह दिखाई.

यह भी पढ़े- http://UP Election 2022: अगले हफ्ते मुख्य चुनाव आयुक्त का यूपी दौरा, क्या omicron के बीच हो जाएगी चुनावों की घोषणा ?

ओवैसी की सोच को जनता ने कूड़े में फेंक दिया

सीएम योगी ने अखिलेश के फोन टैपिंग वाले बयान पर फिर से पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि फोन रिकॉर्डिंग सुनने के लिए उनके पास टाइम कहां है. बीजेपी में सुशासन की बात करनी चाहिए. आगे सीएम ने AIMIM अध्यक्ष ओवैसी (OWAISI) पर भी निशाना साधा और कहा कि वह जिस सोच के साथ यूपी में आए थे. उनकी सोच को जनता ने साल 2014 में ही कूड़े में फेंक दिया था.

Related Articles

Back to top button