Rajnath Singh: झांसी में बोलें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वीरभूमि पर अब खिलौने नहीं, हथियार बनाएं जाएंगे

rajnath singh

rajnath singh

Share

रविवार को यूपी के झांसी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ किया. जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी लोगों की आंखों में धूल झोंककर नहीं, बल्कि आंखों में आंखें डालकर राजनीति करती है. यही हमारा चरित्र है. राजनाथ सिंह ने कहा बीजेपी सरकार बनने पर हम विकास भी करते हैं और विरासत को भी संभालने का काम करते हैं.

बीजेपी सरकार में मंदिरों पर आक्रमण हुआ- राजनाथ सिंह

भारत की आन, बान, शान के प्रतीक हमारे मंदिरों पर आक्रमण कर आताताइयों ने ध्वस्त कर दिया था.  जबकि हम हमेशा से कहते थे कि बीजेपी की सरकार बनने पर मंदिर खड़े होंगे. नरेंद्र मादी के पीएम बनने पर सोमनाथ के मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू हुआ था. ईश्वर की मर्जी से बीजेपी सरकार में ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ और अब जो भी काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य स्वरूप देख रहा है, उसकी छाती चौड़ी हो जा रही है.

झांसी में अब मिसाइलें बनेंगी

आगे, राजनाथ सिंह ने कहा कि अब झांसी की वीर भूमि पर खिलौने नहीं, बल्कि मिसाइलें बनेंगी. पीएम ने यहां डिफेंस कॉरिडोर की आधारशिला रखी है, जिसमें एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल बनाई जाएगी, जो हजारों किमी दूर बैठे दुश्मन को ध्वस्त कर देगी.

प्रदेश में फिर बनेगी योगी सरकार

जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने सीएम योगी को लेकर कि योगी आदित्यनाथ ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. बल्लेबाजी तो वे करते ही हैं, गेंदबाजी में भी अच्छे-अच्छों के विकेट उड़ा देते हैं. सीएम योगी की इन स्विंग और आउट स्विंग गेंदों में कांग्रेस, सपा और बसपा आउट हो जाएंगी. प्रदेश में फिर से यी सरकार बनागी.