Uttar Pradeshराजनीति

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर गंभीर आरोप, हमारे फोन किए जा रहे टैप, सीएम सुनते हैं रिकॉर्डिंग

यूपी में दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच इस समय बयानबाजी जारी है. रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर गंभीर आरोप लगाया है. अखिलेश यादव का कहना है कि सपा नेताओं का फोन टैप किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ रोज शाम को रिकॉर्डिंग सुनते है. सपा नेताओं का इस समय डराया धमकाया जा रहा है. बीजेपी के इशारे पर सपा नेताओं के घर पर छापेमारी की जा रही है.

योगी एक अनुपयोगी सीएम- अखिलेश

सपा प्रमुख ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अपने निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत करीबी नेताओं के ठिकानों पर की गई आयकर विभाग की छापेमारी के अगले दिन अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला और उन्हें अनुपयोगी सीएम करार दिया.

पीएम ने सीएम को बताया था UP+YOGI

बता दे कि, शनिवार को पीएम मोदी ने योगी को ‘UPYOGI’ को बताया था. जिसके बाद सपा प्रमुख ने पलटवार करते हुए कहा कि वह उपयोगी नहीं बल्कि, अनुपयोगी है. उपयोगी सीएम वह होता है जो दूसरों का दर्द समझता हैं और सभी को बराबर का न्याय देता है.

अखिलेश यादव ने सीएम योगी को अनुपयोगी सीएम करार देते हुए कहा कि वह लैपटॉप भी चलाना नहीं जानते हैं. अगर सीएम के सामने कंप्यूटर का नाम ले दिया जाए तो वह डर जाते है. ऐसे में वह उपयोगी नहीं बल्कि अनुपयोगी सीएम है.

Related Articles

Back to top button