Uttar Pradeshराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

राहुल गांधी के मोदी सरकार के ट्यूशन लेने वाले बयान पर भाजपा का तंज, कहा- ‘खुद के अंदर झांके राहुल’

राहुल गांधी के सरकार को ट्यूशन लेने वाले बयान भाजपा ने पलटवार किया है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राहुल को पहले अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए।

उन्होंने कहा, राहुल गांधी को अपने अंदर झांकना चाहिए, पता चलेगा कि उनके अंदर क्या-क्या कमियां हैं। आपको क्या करना चाहिए, क्या ट्यूशन लेना चाहिए। उससे कांग्रेस का भी भला होगा, आपका और आपके परिवार को भी भला होगा।

दरअसल, राज्यसभा से निलंबित 12 सांसदों के विरोध में मंगलवार को राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया। राहुल ने कहा कि सरकार मामले पर बहस नहीं करना चाहती है। इससे पहले कांग्रेस नेता ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा था कि सरकार को ‘लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व’ पर ट्यूशन लेना चाहिए।

इसके बाद राहुल मीडिया से भी मुखातिब हुए थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि सरकार मुद्दे पर कोई बात करने को राजी नहीं है।
विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं। जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहती है, उनपर हमें बहस नहीं करने दी जाती। जहां विपक्ष आवाज़ उठाने की कोशिश की जाती है, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है। ये लोकतंत्र की हत्या है।

पिछले सप्ताह मामले में सरकार ने कहा था अगर निलंबित सांसद सदन में माफी मांग लेते हैं तो उनका निलंबन वापस ले लिया जाएग। हालांकि इसके लिए सांसद तैयार नहीं हुए।

यहां भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बताया, किस विषय पर सरकार को लेना चाहिए ट्यूशन

Related Articles

Back to top button