PM के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन दुनिया के सामने एक उदाहरण बना: CM योगी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठ, गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर द्वारा संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर के संस्थापक सप्ताह समारोह-2021 के शुभारंभ समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।
CM योगी आदित्यनाथ बोले वर्तमान में दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ बोले वर्तमान में दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है। इससे सामाजिक जीवन प्रभावित हुआ है, लेकिन PM के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन दुनिया के सामने एक उदाहरण बना। पहली बार भारत के युवाओं के विकास के लिए सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की।
नई शिक्षा नीति पर अभी से कार्य योजना तैयार करने की जरूरत है क्योंकि ये वर्ष अति महत्वपूर्ण हैं। देश की आजादी का अमृत महोत्सव है तो वहीं गोरखपुर की चौरी चौरा की घटना का शताब्दी वर्ष भी है: मुख्यमंत्री
इस दौरान उत्तर प्रदेश गोरखपुर, में केंद्रीय मंत्री अनराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने से पहले गिने-चूने मेडिकल कॉलेज थे। लेकिन CM योगी के आने के बाद रिकॉर्ड समय में 2017 से पहले जितने भी मेडिकल कॉलेज थे उतने ही इन 5 वर्षों में PM और CM योगी आदित्यनाथ ने बनाने का काम किया।