Uttar Pradeshराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

लखनऊ पहुंचे PM मोदी से प्रियंका ने कहा, ‘लखीमपुर आइए’

लखनऊ: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव’ का उद्घान करने लखनऊ पहुंचे हैं। मोदी तीन दिवसीय दौरे पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए लखनऊ आए हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री लखीमपुर क्यों नहीं आते हैं। पीड़ित परिवारों से आकर मुलाकात क्यों नहीं करते हैं? साथ ही उन्होंने मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

प्रियंका को लखीमपुर आते वक्त सीतापुर में पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया था। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए मोदी पर निशाना साधा है।

वीडियो में प्रियंका कहती हैं, ‘मोदी जी नमस्ते। मैने सुना है कि आप आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने लखनऊ आ रहे हैं? क्या आप ने ये वीडियो देखा है जिसमें आपके मंत्री का बेटा किसानों पर गाड़ी चढ़ाते हुए, उन्हें कुचलते हुए देखा जा सकता है।’

क्यों नहीं आरोपी की गिरफ्तारी

‘इस वीडियो को देखिए और देश को बताइए कि इस मंत्री को अब तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया है और इसके बेटे की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई है।’

विपक्ष को बिना किसी आर्डर के हिरासत में रखा है

‘मेरे जैसे विपक्ष के नेताओं को तो आपने बगैर किसी आर्डर या एफआईआर के हिरासत में रखा है? मैं जानना चाहती हूं कि ये आदमी आज़ाद क्यों है?’

आज़ादी हमें किसानों ने दिलावाई

‘आज जब आप आज़ादी के अमृत उत्सव में मंच पर बैठे रहेंगे मोदी जी तो आप याद करिए कि आज़ादी हमें किसानों ने दिलावाई। आज भी इस देश की सुरक्षा सीमाओं पर किसानों के बेटे करते हैं। किसान महीनों से त्रस्त हैं। अपनी आवाज़ उठा रहे हैं और आप उनको नकार रहे हैं।’

आग्रह करती हूं लखीमपुर आइए

‘मैं आपसे आग्रह करती हूं लखीमपुर आइए न। जिन्होंने आज़ादी दिलवाई, जो अन्नदाता है इस देश का, जो आत्मा हैं इस देश की। उसकी पीड़ा समझिए, सुनिए।’

किसानों की सुरक्षा आपका धर्म

‘इनकी सुरक्षा करना आपका धर्म है। जिस संविधान पर आपने शपथ ली, उसका धर्म है। और उसके प्रति आपका कर्तव्य है। जय हिंद! जय किसान!’

UP में प्रियंका, अखिलेश समेत विपक्ष के कई नेताओं को हिरासत में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button