Uttar Pradeshराज्यस्वास्थ्य

फ़िरोज़ाबाद में डेंगू का कहर जारी, डीएम ने कूलरों मे पानी न भरने के दिए आदेश

फिरोज़ाबाद: यूपी के फिरोज़ाबाद में डेंगू फैलने से हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। डेंगू के कहर से घबराकर लोग पलायन को मजबूर हैं। वहां के निवासी अपने बच्चों को रिश्तेदारों के यहां छोड़ रहे हैं। फिरोजाबाद में फैली गंदगी की वजह से वहां मच्छर पनप रहे हैं।

केंद्र व राज्य ने भेजी एक्सपर्ट्स की टीम

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से 5 और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से 3 लोगों की टीम फिरोज़ाबाद भेजी गई है। एक्सपर्ट्स की टीम ने जांच में पाया कि ये मच्छर कूलर में भरे पानी की वजह से पनप रहे हैं, जिसके चलते फिरोज़ाबाद के डीएम चंद्र विजय सिंह ने कूलर में पानी भरने पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

प्लेटलेट्स के गिरने और Gums में ब्लीडिंग होने से हो रहीं मौतें

उन्होंने कहा कि कूलर के पानी में काफी खतरनाक डेंगू वाले मच्छर पनप रहे हैं। इन मच्छरों के काटने से बच्चों के प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं, उनके Gums से ब्लीडिंग होने लगती है और उसके बाद उनकी मौत हो जाती है। उनका कहना है कि ये थोड़े अलग प्रकार का डेंगू है, जो बहुत खतरनाक है।

आपको बता दें कि फिरोजाबाद में अब तक डेंगू से 50 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्नाव में 4 दिन में 800 डेंगू के मरीज भर्ती किये गए। इसके लिए वहाँ अलग से एक वार्ड भी बनाया गया है। देवरिया के सरकारी अस्पताल के ओपीडी में 100 बच्चों का एडमीशन हुआ, जिसमें 50 ICU में और बाकी जनरल वार्ड में भर्ती हैं। इसके अलावा कानपुर, हापुड़ और कई जिलों के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
सरकार का कहना है कि डेंगू के अलावा भी कई बीमारियां जैसे स्क्रब टाइफस भी सामने आ रहे हैं। जिससे लड़ने की तैयारी की जा रही है। स्थितियाँ जल्दी ही नियंत्रण में होंगी।

Related Articles

Back to top button