गाजियाबाद के स्कूल में शौचालय नदारद, खुले में शौच के लिए मजबूर बालिकाएं

Share

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर-दिल्ली-मेरठ हाईवे के पास आदर्श प्राथमिक एवं आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा है। जिसके प्रांगण में बच्चों के साथ साथ गाय और सुअर भी घूमते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश की सरकार के आदेश के बाद 1 सितंबर से प्राइमरी विद्यालय को खोलने की अनुमति दे दी गई। जिसके साथ साथ स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन और सफाई व्यवस्था का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। लेकिन गाजियाबाद के मोदीनगर में मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना धड़ल्ले से हो रही है।

आज सुबे में स्कूल खोलने का तीसरा दिन है, लेकिन इस स्कूल में बच्चों के जीवन और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल के प्रांगण में गाय और सूअर घूमते दिखाई दे रहे हैं जिसके पास बच्चे भी खेल रहे हैं।

स्कूल के शौचालयों की सफाई भी नदारद नजर आई। जिसके चलते स्कूल में आने वाली बालिकाओं को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

जब स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल से हिंदी ख़बर के रिपोर्टर से बातचीत में कहा, ‘स्कूल में चारदिवारी नही होने की वजह से यहां मवेशी आ जाते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने समय-समय पर स्कूल में हो रही कमियों के सुधार के लिए पत्र लिखे हैं, लेकिन अभी इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।’

आगे उन्होंने बताया कि विद्यालय में शौचालय डेढ़ साल पहले बन चुका है लेकिन चाबी न मिलने की वजह से बालिकाएं बाहर शौच करने पर मजबूर हैं।

रिपोर्ट- आकाश