Woman Police Constable: कॉन्सटेबल ‘रिवॉल्वर रानी’ का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने की पूछताछ, जानिए फिर क्या हुआ

लखनऊ। सोशल मीडिया पर एक महिला कॉन्सटेबल का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, इस वीडियो में महिला कॉन्सटेबल हाथ में रिवॉल्वर ली हुई है। जिसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ‘रिवॉल्वर रानी’ के नाम से कमेंट कर रहे है।
महिला को अपना फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया। अपलोड करने के बाद जैसे ही फोटो वायरल हुआ तुरंत महिला कॉन्सटेबल को लाइन हाजिर होना पड़ा। इतना ही नहीं महिला कॉन्सटेबल के खिलाफ जांच के लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि महिला कॉन्स्टेबल एक ट्रेनी हैं। वे अधिकतर अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। इस फोटो में ट्रेनी कॉन्सटेबल प्रियंका मिश्रा पूरी वर्दी में दिख रही है।
इंस्टाग्राम के वीडियो में कॉन्सटेबल प्रियंका मिश्रा पूरी वर्दी में दिखाई दे रही है इस दौरान उनके हाथ में रिवॉल्वर भी है। वीडियो के साथ चल रहे ऑडियो में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब की तुलना उत्तर प्रदेश से की जा रही है। वीडियो में महिला कॉन्सटेबल बंदूक को लहराते हुए दिखाई दे रही है।
मामला के तुल पकड़ने के बाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने घटना का संज्ञान लिया और विभागीय जांच के आदेश दिए है। वहीं, लखनऊ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वर्दी में पुलिस कर्मियों को गरिमा और मयार्दा हमेशा बनाए रखनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वीडियो से पुलिस की गरिमा और मर्यादा का साफ तौर पर उल्लंघन हुआ है।