Uttrakhand: मूसलाधार बारिश में गिरा मालन नदी का 13 साल पुराना पुल, 50 हजार की आबादी से टूटा संपर्क..

बारिश में गिरा मालन नदी का पुल
Uttrakhand: बीते दिनों से उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश को देखते हुए देहरादून, टिहरी, चमोली, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग में आज स्कूलो को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बता दें कि मूसलाधार बारिश से दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से करीब तीन मीटर ऊपर बह रही है तो वहीं उत्तराखंड के कोटद्वार में मालन नदी का रौद्र रूप देखने को मिला।
नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। जिस कारण उत्तराखंड के कई जगह पर हादसों की ख़बर सामने आ रही है। ऐसे में कोटद्वार से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मालन नदी में पानी के तेज बहाव की वजह से पुल का एक हिस्सा बह गया।
जानकारी के मुताबिक पानी के तेज बहाव की वजह से पुल का 9 नंबर का पिलर धंसा गया। जिस कारण से पुल का एक हिस्सा टूट गया है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। पुल के टूटने से 50 हजार की आबादी से संपर्क टूट गया है।
13 साल में ही टूट गया पुल
मालन पुल को 2010 में लोक निर्माण विभाग ने तैयार किया था। इसकी गुणवत्ता को लेकर उस समय भी सवाल खड़े हुए थे, लेकिन शासन-प्रशासन ने गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया। अब 13 साल में ही पुल के भरभराकर गिर जाने पर सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: CM धामी ने खानपुर में बाढ़ग्रस्त गांवों का किया दौरा,DM को दिए निर्देश