शेयर बाजार ने निवेशकों पर बरसाए पैसे, जानिए कमाई का पूरा आंकड़ा

Share

नई दिल्ली। बाजार में निवेश करने वालो के लिए अच्छी खबर है। निवेशकों को हाल ही में शेयर बाजार में आयी तेजी से काफी फायदा हुआ है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले तीन महीने में निवेशकों की संपत्ति में 25,46,954.71 करोड़ रुपए की भारी बढ़ोतरी हुई है। इस वित्तीय वर्ष में 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में छह प्रतिशत की तेजी या 2,973.56 अंकों की बढ़त हासिल की है।

बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स 28 जून को अपने शीर्ष स्तर 53,126.73 पर पहुंच गया था। वहीं, 25 जून को वह 52,925.04 के रिकॉर्ड अंक पर बंद हुआ था। बाजार में बढ़त के साथ बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी इस साल 15 जून को अपने उच्चतम स्तर 2,31,58,316.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी थी।

जानिए आपके म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में कितने टैक्स फंड होने चाहिए?

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण ने 24 मई को 3,000 अरब डॉलर (करीब 220 लाख करोड़ रुपए) का आंकड़ा छू लिया था। पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 90,82,057.95 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,04,30,814.54 करोड़ रुपए हो गया था।