भिखारी के साथ भागी 6 बच्चों की मां, पति ने दर्ज कराई एफआईआर

यूपी :

यूपी : भिखारी के साथ भागी 6 बच्चों की मां, पति ने दर्ज कराई एफआईआर

Share

यूपी : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक मामला सामने आया हैं, जहां 6 बच्चों की मां कथित तौर पर एक भिखारी के साथ भाग गई। महिला अपने 6 बच्चों और पति को छोड़कर भागी है। बता दें कि भिखारी महिला के घर भीख मांगने आता था और हाथ देखकर भविष्य भी बताता था। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी भिखारी के साथ फरार तो भागी ही साथ में घर में रखे पैसे भी लेकर चली गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बताते चलें कि पूरा मामला यूपी के हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक महिला के घर पर भीख मांगने के लिए आने वाले भिखारी से प्यार हो गया। जिसके बाद महिला भिखारी के साथ फरार हो गई। वहीं इस फरार महिला के पति ने थाने में केस दर्ज कराया है और पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है।

पति ने दी जानकारी

पीड़ित पति राजू ने बताया कि उनकी पत्नी को हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला भिखारी नन्हे पंडित भगा ले गया है। राजू के अनुसार, नन्हे पंडित अक्सर उनके घर पर भीख मांगने आता था और उनकी पत्नी से बातें किया करता था।

3 जनवरी को राजू की पत्नी घर से सांडी बाजार में सब्जी और कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली लेकिन फिर वापस नहीं आई। राजू ने बताया कि उनके 6 बच्चे हैं और उनकी पत्नी के चले जाने से परिवार पर बहुत बड़ा संकट आ गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

1 लाख 60 हजार रुपए लेकर भागी महिला

पति राजू ने कहा कि पत्नी घर में रखे 1 लाख 60 हजार रुपये लेकर भी गई है। ये रुपये भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए थे। नन्हे बहला-फुसलाकर पत्नी को अपने साथ ले गया है। उसकी पहले से नीयत खराब थी। दोनों के मोबाइल नंबर बंद बता रहे हैं। हमारे 6 बच्चे हैं। 20 साल पहले शादी हुई थी। पुलिस से गुजारिश है कि पत्नी को जल्द से जल्द खोजा जाए।

वहीं, इस पूरे मामले में हरपालपुर थाना के प्रभारी राजदेव मिश्रा ने बताया कि राजू नाम के व्यक्ति ने भिखारी के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजू ने कहा है कि पत्नी घर में रखे पैसे भी उठाकर ले गई है। फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी आज दिल्ली को देंगे 12200 करोड़ो रुपये की सौगात, नमो भारत से लेकर मेट्रो तक का विस्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप