आखिर राजपाल यादव ने क्यों बदला अपना नाम, जानिए पूरी वजह

Share

मुंबई। बॉलीवुड में अपनी कॉमिक टाइमिंग से फैंस को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले एक्टर राजपाल यादव ने 50 साल की उम्र में अपना नाम बदलने का फैसला लिया है। राजपाल यादव ने नए नाम में अपने पिता का नाम भी शामिल किया है यानी अब एक्टर ‘राजपाल नौरंग यादव’ के नाम से जाने जाएंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर अचानक राजपाल के साथ ऐसा क्या हुआ जो उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा। आज हर कोई यह बात जानना चाहता है।

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजपाल का कहना है कि ‘राजपाल नौरंग यादव’ नाम हमेशा से उनके पासपोर्ट में लिखा हुआ है और अब उन्होंने सोचा कि क्यों न पर्दे पर भी यही नाम लिखा जाए। इसलिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया यानी अब किसी भी फिल्म या वेब सीरीज में एक्टर का नाम ‘राजपाल नौरंग यादव’ लिखा हुआ दिखाई देगा।

बता दें, 16 मार्च 1971 में यूपी के एक गांव में जन्में राजपाल यादव का मन फिल्मों में लगा और उन्होंने इसे ही अपना करियर बना लिया। अपने करियर के शुरुआती दौर में वे फिल्मों में गंभीर रोल्स में नजर आए। इसके बाद रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ में उन्होंने विलेन का रोल किया।

राजपाल यादव ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी का नाम करुणा है जिनकी एक बेटी ज्योति है, उनकी शादी 2017 में बैंक कैशियर से हुई है। ज्योति के जन्म के समय ही उनकी मां करुणा का देहांत हो गया था। वहीं दूसरी पत्नी राधा राजपाल पहली पत्नी से 9 साल उम्र में छोटी हैं। राधा की भी एक बेटी हनी है और अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने दूसरी बेटी को जन्म दिया है। राजपाल ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी।

बात करें इनके काम की तो वे फिल्मों में आने से पहले कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं। राजपाल यादव की फेमस फिल्मों में से ‘जंगल’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘तुम से अच्छा कौन है’, ‘गर्व’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘आन’, ‘वास्तु शास्त्र’, ‘कल हो ना हो’, ‘द हीरो’, ‘एक और एक ग्यारह’, ‘चोर मचाये शोर’, ‘मालामाल वीकली’, ‘बाबुल’, ‘चुप चुप के’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भुलैया’ शामिल हैं।