‘योगी की सरकार, बहुत असरदार’, लखनऊ में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Share

लखनऊ: रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र और ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र, लखनऊ का शिलान्यास एवं @DRDO_India प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा हम ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं। हम ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं कि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नज़र उठाकर देखने की जुर्रत न करे।

आगे रक्षा मंत्री बोले मैंने अख़बारों में पढ़ा कि कभी यहां, कभी वहां बुलडोजर चला दिया, सभी जगह बुलडोजर चल रहे हैं। इस समय उत्तर प्रदेश में अपराधियों की नहीं, बुलडोजर वालों की बल्ले-बल्ले है। हम भारत की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बनाना चाहते हैं। किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके।

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोेले

जब मैं दूसरे राज्य में जाता हूं तो लोग कहते हैं-

योगी की सरकार, बहुत असरदार’

#UPCM श्री @myogiadityanath जी माफियाओं को रियायत नहीं देते चाहे जितना भी दबाव आ जाए।

यूपी में अब अपराधियों की नहीं, बुलडोजर वालों की बल्ले-बल्ले है: रक्षा मंत्री @rajnathsingh

लेकिन आपके मुख्यमंत्री जी माफियाओं को कोई रियायत नहीं देते हैंः रक्षामंत्री