योगी ने कहा, अहमदाबाद ब्लास्ट में एक आतंकी आजमगढ़ का था, व्यक्ति के परिवार के सपा से थे संबंध

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में एक चुनावी रैली के दौरान अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हुई थी और उस सीरियल ब्लास्ट की घटना के लिए जो आतंकी ज़िम्मेदार थे, उनमे से एक आज़मगढ़ से संजरपुर का भी था।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा- इससे भी गंभीर बात ये है कि उस आतंकवादी को आज माननीय न्यायलय ने मृत्युदंड की सज़ा दी है। उस आतंकवादी के पिता और परिवार का संबंध समाजवादी पार्टी से है।
सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा-आपको आतंकवादियों के प्रति संवेदना व्यक्त करने वाले, आतंकवादियों के हित चिंतक राजनीतिक दल चाहिए या आपको सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की ओर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी।
शुक्रवार को साल 2008 अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट केस में सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 49 दोषियों में 38 को फांसी की सजा सुनाई, जबकि 11 लोगों को उम्र क़ैद हुई है।
26 जुलाई 2008 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में 70 मिनट के भीतर एक के बाद 21 बम धमाके हुए थे। इन सिलसिलेवार बम धमाकों से अहमदाबाद दहल उठा था, 56 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।