योगी सरकार ने दिया बड़ा आदेश, मोहर्रम की छुट्टी हुई कैंसिल

Share

यूपी के 12वीं तक के स्‍कूलों को लेकर यूपी सरकार के तरफ से बड़ी खबर है। यूपी के बारहवीं तक के सभी स्‍कूल आज खुले रहेंगे। मोहर्रम को लेकर होने वाली छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। दरअसल नई शिक्षा नीति को लेकर आज कार्यक्रम रखा गया है जिसमें पीएम मोदी भी वर्चुअली जुड़ने वाले हैं। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने पत्र लिखकर सभी जिलों के बीएसए को इस कार्यक्रम के लिए तैयार रहने को कहा है। दिल्ली में अयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण हर विद्यालय में कराए जाने के निर्देष दिए गए हैं, जिसके बाद हर बीएसए को स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है।

दरअसल आपको बताते चलें मोहर्रम को लेकर आज यानी 29 जुलाई को 12वीं तक के स्‍कूल बंद थे। लेकिन शुक्रवार देर रात अचानक लखनऊ से जारी आदेश के बाद मोहर्रम की छु्ट्टी को रद्द कर दिया गया। यानी आज यूपी के सभी स्‍कूल खुले रहेंगें। इस दौरान दिल्‍ली में 29 जुलाई को आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण प्रत्‍येक विद्यालय में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सत्ता के लोभ में महिला सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है भाजपा: राहुल गांधी