
Yogi cabinet expansion: उत्तर प्रदेश में आज कैबिनेट के विस्तार की उम्मीद जताई जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के 2.0 का पहला कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. आज शाम करीब 5 बजे राजभवन में कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी विधायक दारा सिंह चौहान और रालोद के एक से दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेनी की उम्मीद है.
राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह
सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज यानी मंगलवार को शाम को लखनऊ लौट रही है. जिसके बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम होगा. सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे.
इन लोगों के आहार भत्ता बढ़ाने की उम्मीद
सीएम योगी की अध्यक्षता में आज यानी 5 मार्च को कैबिनेट में होमगार्ड स्वयंसेवकों का आहार भत्ता चार गुना बढ़ानी की उम्मीद जताई जा रही है. वर्तमान में होमगार्ड स्वयंसेवकों को अंतरजनपदीय आवागमन के दौरान ड्यूटी भत्ते के 30 रुपये भोजन भत्ता दिया जाता है. बढ़ती हुई मंहगाई के मुताबिक यह भत्ता काफी कम है. जिसके कारण होमगार्ड विभाग ने इसमें बढोतरी करने का प्रस्ताव रखा है. इस प्रस्ताव के मुताबिक होमगार्डों के भत्ते को 120 रुपये किया जाना है. वहीं इस प्रस्ताव आज मंजूरी के लिए कैबिनेट में पेश किया जाएगा.
कमुश्त समाधान योजना लाने का प्रस्ताव
वहीं आबकारी विभाग अपने बकाये को प्नाप्त करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लाने की तैयारी कर रही है. इस योजना को लेकर आज कैबिनेट में प्रस्ताव पेश किया जाएगा. बता दें कि आबकारी विभाग का साल 1956 से लगभग 43 करोड़ रुपये बकाया है. जिसमें कई फुटकर व्यापारी शामिल हैं, जिन्होंने विभाग की बकाया रकम को वापस नहीं लौटाया है. अब ओटीएस के माध्यम से इस बकाया रकम को हासिल करने की कवायद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Weather Updates: दिल्ली में छाएं रहेंगे बादल, UP-बिहार में बारिश का अलर्ट
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप