
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच जर्मनी ने भारत को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 26 से 28 जून के बीच G-7 की बैठक होने वाली है। जर्मनी इसको होस्ट कर रहा है। खबर है कि जर्मनी भारत को इस बैठक से दूर रखने का विचार कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि G-7 की बैठक में जर्मनी सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया को गेस्ट के तौर पर शामिल कर सकता है। बता दें कि G-7 की लिस्ट यूक्रेन युद्ध से पहले ही तैयार की गई थी जिसमें भारत में शामिल था। अब इस गेस्ट लिस्ट पर विचार किया जा रहा है।
हालांकि इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जर्मन सरकार के हवाले से कहा गया है कि भारत को लेकर ऐसा कोई विचार नहीं है। बता दें कि इससे पहले यूक्रेन पर हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र में रूस को मानवाधिकार परिषद से बाहर करने के लिए एक प्रस्ताव लाया गया था। इस प्रस्ताव पर वोटिंग से भारत समेत 50 देशों ने दूरी बना ली थी।
बता दें कि इसके अलावा भारत ने अभी तक रूस पर कोई प्रतिबंध भी नहीं लगाया है और रूस से बड़े पैमाने पर सस्ता तेल खरीदने पर भी विचार कर रहा है। भारत पहले से ही रूस से बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद करता आ रहा है। हाल ही में भारत ने रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की भी खरीद की है।
जल्द फाइनल करेंगे गेस्ट लिस्ट- जर्मन सरकार
ब्लूमबर्ग से बातचीत में जर्मन सरकार के प्रवक्ता स्टेफेन हेबेस्ट्रेट ने कहा कि जल्दी ही जी-7 की गेस्ट लिस्ट फाइनल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चांसलर कई बार दोहरा चुके हैं कि जर्मनी के ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय साझेदार रूस के खिलाफ पाबंदियां लगाएं। हालांकि जर्मनी खुद यूक्रेन और पोलैंड की आलोचना झेल रहा है।
यह भी पढ़ें- Retail Inflation in India: आम आदमी का हाल बुरा, महंगाई में जोरदार उछाल