World Cup 2023: शतक से चूके विराट कोहली, 85 रन बनाकर लौटे पवेलियन

World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का पांचवां मैच चेन्नई में खेला जा रहा है, 38वें ओवर में 167 के स्कोर पर भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया. विराट कोहली 85 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर लाबुशेन को कैच दे बैठे. हालांकि, दूसरे छोर पर केएल राहुल डटे हुए हैं. वह 75 रन पर खेल रहे हैं।
40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 182 रन हो गया है. भारत के अब जीत के लिए 60 गेंदों में सिर्फ 18 रनों की जरूरत है. हार्दिक 10 और राहुल 79 पर खेल रहे हैं।