World Cup 2023: रचिन का एक बार भी चला बल्ला, दूसरे मैच में जड़ा फिफ्टी

Share

रचिन ने फिफ्टी पूरी कर ली है. रचिन ने वर्ल्ड कप के लगातार दूसरे मैच में 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है. रचिन हालांकि फिफ्टी लगाकर ही आउट हो गए. न्यूजीलैंड का स्कोर 32.2 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन है।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए हैं. 38 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 225 रन है।