World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ़ खड़ा किया 322 रन का विशाल स्कोर

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 322 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 70 रन बनाए. रचिन ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 51 रन की पारी खेली. कप्तान लॉथम ने भी 53 रन बनाए. मिशेल ने 48 रन का योगदान दिया. नीदरलैंड के बल्लेबाज 30 मिनट के ब्रेक के बाद इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरेंगे.