World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को हराकर, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Share

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से हरा दिया है. यह न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत है, वहीं, डच टीम की लगातार दूसरी हार है. नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य था, लेकिन डच टीम 46.3 ओवर में 223 रनों पर सिमट गई।

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से हरा दिया है. यह न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत है. वहीं, डच टीम की लगातार दूसरी हार है. नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य था, लेकिन डच टीम 46.3 ओवर में 223 रनों पर सिमट गई।

अन्य खबरें