अपनी नीतियों को खिलाड़ियों और निवेशकों के सामने रखेंगे ताकि वे हमारे औद्योगिकीकरण अभियान का हिस्सा बनें: CM मोहन यादव

अपनी नीतियों को खिलाड़ियों और निवेशकों के सामने रखेंगे ताकि वे हमारे औद्योगिकीकरण अभियान का हिस्सा बनें: CM मोहन यादव
Development policy of CM Mohan Yadav : पुणे में आयोजित एक इंटरैक्टिव सत्र में निवेशकों की बैठक हुई। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। निवेशकों की इस बैठक में उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश सरकार अपने सभी विभागों के माध्यम से राज्य के औद्योगिकीकरण के लिए लगातार काम रही है।
सीएम मोहन यादव ने निवेशकों की बैठक में कहा कि जिस तरह से हमारा क्षेत्रीय सम्मेलन हुआ है, सभी सम्मेलनों में हमें उत्साहवर्धक प्रस्ताव मिले हैं, जिसकी वजह से करीब साढ़े 4 करोड़ का निवेश हुआ है और 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बड़े घरानों को आमंत्रित करें
उन्होंने कहा, अब जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट करने जा रहे हैं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम अपने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बड़े घरानों को आमंत्रित करें और सभी प्रकार की संभावनाओं पर काम करें। उसी संबंधि में मुंबई, बैंगलुरु, कलकत्ता ऐसे कई शहरों में मैंने दौरा किया।
बड़े-बड़े खिलाड़ियों और निवशकों के अपनी नीतियां रखेंगे
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज मुंबई के बाद पुणे महाराष्ट्र में एक बड़ी जगह है, जहां पर कई क्षेत्रों के बड़े-बड़े खिलाड़ी या निवेशक मिलते हैं। हम अपनी नीतियों को उनके सामने रखेंगे ताकि वे हमारे औद्योगिकीकरण अभियान का हिस्सा बनें। मैं उन्हें आमंत्रित करने जा रहा हूं और आशा करता हूं कि परिणाम बहुत अच्छे होंगे।
मोहन यादव ने आगे कहा कि कल राजधानी भोपाल में एक बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण किया जाएगा। इन सब कार्यों से हमारे प्रदेश की प्रगति होती है।
यह भी पढ़ें : पिछले एक सप्ताह में 9.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, प्रयागराज में बोले सीएम योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप