वर्ल्ड कप 2023 का सिक्सर किंग कौन?

वर्ल्ड कप का सिक्सर किंग कौन? रोहित शर्मा ने 8 मैच में 442 रन बनाए हैं, 22 छक्के उड़ाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल 7 मैच में 392 रन बनाए हैं, मैक्सी ने भी 22 छक्के लगाए हैं। डेविड वॉर्नर ने 8 मैच में 20 छक्कों के साथ 446 रन बनाए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल रेस में निकले आगे
जबकि वर्ल्ड कप में 8 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 550 रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक ने 18 छक्के जड़े हैं। चारों खिलाड़ी सेमीफाइनल खेलेंगे। ऐसे में आपको बताना है कि वर्ल्ड कप के बाद किस बल्लेबाज के नाम सर्वाधिक छक्के होंगे? ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। टीम के 8 मैचों में 6 जीत से 12 पॉइंट्स हैं। जबकि अफगानिस्तान 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर है।
श्रीलंका के दिलशान मदुशंका टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 21 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा 20 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 10 सिक्स लगाए, उनके नाम कुल 22 छक्के हैं, इसी के साथ वह टूर्नामेंट के सिक्सर किंग बन गए।
रोहित शर्मा का भी चला जादू
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, टी-20, वनडे) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने से सिर्फ तीन शॉट्स दूर थे। भारत और अफगानिस्तान मैच के आठवें ओवर में मीडियम पेसर नवीन-उल-हक की पांचवीं बॉल पर अपना सिग्नेचर शॉट यानी पुल मारते हुए रोहित ने यह मुकाम हासिल किया। बैक ऑफ द लैंथ बॉल पर 85 मीटर छक्के के साथ उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया।
क्रिस गेल का टुटा रिकॉर्ड
44 साल के क्रिस गेल ने 483 मैच की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 453 मैच की 473वीं पारी में यह कीर्तिमान अपने नाम किया। रोहित और गेल ही 550 से ज्यादा छक्के लगा पाए हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम 476 सिक्स हैं।