जलेबी बाबा कौन है ? नशीली चाय पिलाकर किया 120 महिलाओं का रेप, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

हरियाणा के बहुचर्चित जलेबी बाबा को 120 महिलाओं से रेप के मामले में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है ।
जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी ने नशीली चाय पिलाकर 120 से ज्यादा महिलाओं के साथ रेप किया था। इतना ही नहीं, उसने इन सभी महिलाओं के साथ दुष्कर्म के वीडियो भी बनाए थे। जिनके दम पर जलेबी बाबा महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। कोर्ट में सजा सुनाए जाने वक्त अमरपुरी रहम की भीख मांग रोने लगा।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ था, जब जलेबी बाबा के खिलाफ 6 पीड़ित महिलाओं ने न्याय की आस में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया ।
आपको बता दे कि पंजाब के मानसा जिला का रहने वाला अमरवीर हरियाणा के टोहाना में जलेबी की रेहड़ी लगाता था। कारोबार अच्छा चलने लगा था और उसकी खूब तरक्की हुई। इस दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। अमरवीर उर्फ जलेबी बाबा की चार लड़कियां और दो लड़के थे । जिनकी शादी उसने पंजाब में करा दी थी ।
पत्नी की मौत के बाद अमरवीर किसी तांत्रिक के संपर्क में आया था। पंजाब से आए इस तांत्रिक को अमरवीर ने अपना गुरू मान लिया और उससे तंत्र-मंत्र की विद्या सीखी। इसके बाद अमरवीर दो साल के लिए टोहना छोड़ कर गायब हो गया था। लोग कहते हैं कि वो पंजाब चला गया था।
टोहना वापस आने के बाद अमरवीर का नाम अमरपुरी हो चुका था और उसने वार्ड नंबर 19 में एक मकान में बाबा बालकनाथ का मंदिर बनाया । इसी मकान में वो अपने बच्चों के साथ रहता भी था । अमरपुरी मंदिर में आने वाले लोगों की तंत्र-मंत्र के जरिये समस्याओं का निवारण का दावा करने लगा । उसका जादू ऐसा चला कि उसके घर पर लोगों की लाइन लगने लगी ।
अमरपुरी को लोग बाबा बिल्लूराम और जलेबी बाबा जैसे नामों से पुकारने लगे थे। 2018 में टोहना में पुलिस के एक अधिकारी को उनके मुखबिर ने मोबाइल पर एक अश्लील वीडियो भेजा। जिसमें जलेबी बाबा महिला के साथ कुकर्म करता नजर आ रहा था। वीडियो सामने आने के बाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार की शिकायत पर जलेबी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
जलेबी बाबा को जब पकड़ा गया, तो उसके पास से महिलाओं के साथ रेप करने के 120 से ज्यादा वीडियो बरामद हुए थे। पुलिस की पूछताछ में जलेबी बाबा ने बताया था कि इलाज के नाम पर वह महिलाओं को बुलाता था। जिसके बाद नशीली चाय पिलाकर महिलाओं के साथ रेप करता था और उनके वीडियो भी बना लेता था ।