Druv Jurel कौन है? जिन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मिली एंट्री

Who is Druv Jurel got entry in team india news in hindi
Share

Who Is Druv Jurel

बीते दिन खेल जगत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैच सीरीज के शुरुआत होने वाली है। वहीं मैच की तैयारियों के साथ भारतीय टीम इंडिया का ऐलान 12 जनवरी को किया गया है। बता दें कि टीम में कुल चार स्पिनर्स और 3 विकटकीपर्स होंगे। टीम के कप्तान की कमान रोहित शर्मा संभालने वाले हैं।

टीम में पहली बार शामिल हुआ यह खिलाड़ी

टीम इंडिया के ऐलान होते ही इस समय एक प्लेयर की चर्चा खूब होती हुई दिखाई दे रही है। बता दें कि इस बार विकेटकीपर और बल्लेबाज ध्रुव जुरेल(Who Is Druv Jurel ) को शामिल किया गया है। ध्रुव के पूर्व खेल के रिकॉर्ड पर यदी गौर किया जाए तो उनका पिछला रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान के लिए खेला करते थे।

शुक्रवार को हुआ टीम इंडिया का ऐलान

BCCI द्वारा शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। इस ऐलान में कई बड़े प्लेयर्स का नाम नहीं देखने को मिला है। इसी कारण इस नए नाम (ध्रुव जुरेल) को लेकर सभी हैरान हैं। हालांकि ध्रुव का परफॉमेंस डोमेस्टिक क्रिकेट काफी अच्छा रहा है। इस कारण कहा जा रहा है कि उन्हें घरेलू मैदान पर होने वाली सीरीज के लिए मौका मिला।

इशान को किया टीम से बाहर?

इस बार टीम में इशान किशन को जगह नहीं दी गई है। जिसके बाद से ही कई सवाल खड़े होते हुए सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि आखिर किस बात की सजा इशान किशन को दी जा रही है। इन्हीं सवालों की चर्चा बीते दो चार दिनों से होती हुई दिखाई दे रही है।

लोगों को चौंका रहा ध्रुव जुरेल का नाम

नए विकेटकीपर और बल्लेबाज ध्रुव जुरैल के नाम ने सभी लोगों को चौंका डाला है। इससे पहले तक कई कयास लगाए जा रहे थे। जिनमें केएल राहुल के मैच में बल्लेबाजी करने की चर्चा की जा रही थी। इसी के साथ विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन के नाम का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ध्रुव जुरैल को मिली टीम में जगह ने सभी को चौंका दिया।

यह भी पढ़े: Bhopal News: स्टेडियम में धोती कुर्ता पहने दिखे खिलाड़ी,संस्कृत में हुई कमेंट्री, वीडियो वायरल

Tags: Cricket | हिन्दी ख़बर | Follow Us On

अन्य खबरें